धनबाद(DHANBAAD)- हाईकोर्ट के आदेश पर धनबाद के जज उत्तम आनंद के मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. न्यायधीश उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआइ की टीम रविवार की सुबह फिर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया. साथ ही जांच के दौरान रणधीर वर्मा चौक की मेन रोड को ब्लॉक कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. दुर्घटना में शामिल ऑटो को भी घटनास्थल पर लाकर जांच किया गया. इसके साथ ही घटनास्थल पर विशेष थ्रीडी कैमरा से 360 डिग्री फोटोग्राफी करते हुए जांच टीम ने सीन रीक्रिएट कर बारीकी से जांच का मुआयना किया. मौके पर धनबाद जिला पुलिस के पदाधिकारी भी तैनात किए गए थे.

              न्यायधीश उत्तम आनंद मौत मामले में जांच के दौरान घटनास्थल का मुआयना करती सीबीआई की विशेष टीम

आरोपियों से पूछताछ कर रही सीबीआई

बता दें कि 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद को एक ऑटो टक्कर मार कर फरार हो गया. इलाज के दौरान शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौपी. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा 5 दिनों के लिए रिमांड पर रखा गया और मामले से जुड़ी पूछताछ की गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तैयार किया पूरा ब्यौरा

इसी मामले में सीबीआई की विशेष टीम ने शनिवार को भी घटनास्थल का मुआयना किया. सीबीआई ने सीएफएसएल की टीम के साथ रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का पूरा ब्यौरा जुटाया. क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हैं.