गढ़वा(GARHWA)-जिला के मेराल थाना क्षेत्र स्थित पचफेड़ी गांव में एक विवाहिता की आग में जलने से मौत हो गई. मृतका की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले घायल ललिता को इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ललिता की मौत हो गई. बता दें कि मृतका का पति मानदेव चौधरी दिल्ली में रहकर काम करता हैं और मृतका अपने ससुराल भुसही गांव में रहती थी. ललिता देवी के मौत के बाद उसके मायके वालों ने थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मृतिका के पति, सास, देवर और गोतनी का नाम शामिल है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
भाभी के साथ था पति का अवैध संबंध
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ललिता देवी के पति का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण पति ललिता को अपने साथ रखने से मना करता था. पति के साथ नहीं रहने के कारण ललिता काफी परेशान रहती थी.
पंचायत ने दी थी हिदायत
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद के बीच अच्छे संबंध नहीं थे, जिसके कारण उनकी बेटी हमेशा दुखी रहती थी. शादी के महज 4 महीने बाद ही वो अपने मायके वापस आ गयी थी. ऐसे में उसकी समस्या को गांव के पंचायत में रखा गया. सभी पंचो ने दोनों पति-पत्नी की बात सुन कर दोनों को समझाया और अच्छे से रहने की सलाह दी. साथ ही मृतका के पति को उसे साथ में ही रखने की हिदायत दी गयी थी.
ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
मृतक ललिता ने अपने पति को फ़ोन कर ससुराल वालों के प्रताडना के बारे में जानकारी दी थी, पति को बताया था कि उसके अनुपस्थिति में ससुराल वाले उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और अर्ध नग्न कर पिटाई करते हैं.
Recent Comments