धनबाद(DHANBAD)- कोल इंडिया में 588 अधिकारियों की वैकेंसी जारी की गई है। सभी वैकेंसी मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए निकाली गई है. जिसमें माइनिंग में सबसे ज्यादा 253, इलेक्ट्रिकल में 117, मैकेनिकल में 13, जियोलॉजी में 16, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 15 सिविल में और 14 वैकेंसी शामिल है. बता दें कि कोल इंडिया में बहाली की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण पर है. इसी बीच नए 588 अफसरों की बहाली के लिए वैकेंसी जारी कर दिया गया है. कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में अधिकारियों की कमी को देखते हुए वैकेंसी जारी किया गया है.

आवदेक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोल् इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आवेदक कोल् इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट (coalindia.in) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके लिए 10 अगस्त से 9 सितंबर 2021 तक की समय सीमा निर्धारित की गयी हैं.

अब गेट स्कोर के आधार पर होगा चयन

कोल इंडिया ने अभी हाल में ये निर्णय लिया कि अब कोयला अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. ऐसे में बहाली की प्रक्रिया सीधे गेट स्कोर के आधार पर पूरी की जाएगी. माइनिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल सिविल एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में जारी वैकेंसी के लिए न्यूनतम योग्यता बी.ई, बीटेक या फिर बीएससी इंजीनियरिंग में कम से कम 60% अंक अनिवार्य है. वहीं जियोलॉजी में जारी वैकेंसी के लिए एम एस सी, एम टेक इन जियोलॉजी या अप्लाइड जियोलॉजी या अप्लाइड जियोफिजिक्स वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.