BOLLYWOOD- सैफ अली खान और करीना कपूर खान की  पहले संतान के नामकरण तरह ही  उनकी दूसरी संतान के  नामकरण पर भी विवाद शुरू हो गया है. पहले बेटे तैमूर का नाम सामने आने पर करीना-सैफ को जमकर ट्रोल किया गया था. जिसके बाद उनके दूसरे बेटे के नाम सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे हैं, सैफ-करीना के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर है, जैसे ही फैंस को  ये मालूम पड़ा, सोशल मीडिया पर हेटर्स एक्टिव हो गए, इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है. एक बार फिर सैफ और करीना को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह कर मीम्स बना रहे हैं. ट्विटर पर करीना कपूर की जमकर आलोचना हो रही है. जिसके बाद ट्रोल्स का कहना है कि करीना-सैफ मुगल शासकों की टीम बनाना चाहते हैं, पहले तैमूर ,अब जहांगीर ,इसके बाद औरंगजेब नाम होगा ?.हालांकि अपने दूसरे बेटे का नाम का खुलासा खुद करीना और सैफ ने नहीं किया है.