गुमला(GUMLA)-जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के आदर में स्थित पुलिस पिकेट में एक जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. बीती रात मृतक जवान सभी जवानों के साथ खाना खाकर, सोने चला गया था. वहीं सुबह जवानों ने उसे मृत पाया. इसकी सूचना जवान के परिजनों और पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई.उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. मृत जवान का नाम राकेश कुमार था, जो बिहार के नवादा का रहने वाला था. मृतक आईआरबी 4 लातेहार के यूनिट का जवान था जिसकी उम्र 35 साल थी. जवान की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पिकेट के अन्य जवानों में शोक का माहौल छा गया. हांलाकि अब तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया हैं. पुलिस मृत जवान राकेश कुमार को पुलिस द्वारा सलामी देने की अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रिपोर्ट: सुशील सिंह, गुमला
Recent Comments