पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिवृष्टि से भारी प्रभावित वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सारण जिले का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे. हवाई सर्वेक्षण के बाद वो वापस पटना लौट गए.  पटना पहुंचते ही अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में राहत और सहायता कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही सहायता कार्यों में और तेजी लाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

 नुकसान का आकलन कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इससे प्रभावित सभी लोगों को राहत और सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले अक्टूबर में बारिश नहीं होती थी. लेकिन इस बार बारिश हुई है. इससे फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. किसानों का कितना फसल नुकसान हुआ है इसका आकलन करने का निर्देश दिया जा चुका है. आकलन के बाद सरकार निर्णय लेगी.