लखीमपुर(LAKHIMPUR) : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिए हैं. आरोपी आशीष पांडे और लव कुश दुर्घटना वाले वाहन थार के पीछे वाले वाहन में मौजूद थे. वहीं केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. पुलिस दुर्घटना के दिन के बाद से ही आशीष की खोजबीन कर रही है. हालांकि, आशीष का कहना है कि हिंसा वाले दिन वो लखीमपुर में मौजूद ही नहीं थे. उन्होंने बताया कि वो उस दिन एक आयोजन में शामिल होने बनवारीपुर में मौजूद थे.
किसानों पर चढ़ा दी थी गाड़ी
बता दें कि लखीमपुर हिंसा में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार को किसानों के ऊपर चढ़ा दिया जिसके कारण तीन किसानों की मौत हो गई. जिसके बाद उस इलाके में हिंसा भड़क गई जिसमे कुल 8 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Recent Comments