पटना(PATNA): बिहार सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में गौरव सिंह ने पूरे राज्य भर में टॉप किया है. गौरव रोहतास जिले के चमरहा गांव के रहने वाले है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. गौरव सिंह की पांचवीं क्लास तक की पढ़ाई गांव में ही हुई. इसके बाद उन्होंने बनारस के सेंट्रल हिंदू स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने कलिंगा विश्वविद्यालय से मैकनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी के लिए अपनी जॉब छोड़ दी थी.इसकी परिणाम है कि अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने पूरे राज्य में टॉप किया. उन्होंने बताया कि पिता के मौत के बाद उनकी मां ने ही उन्हे पढ़ाया है और वे आज जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से ही हैं.