पटना (PATNA) : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के GM ऑपरेशन हेड को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र थाना  क्षेत्र के मानव एन्क्लेव में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के गेस्ट हाउस के दूसरे तले के फ्लैट नंबर  404 में  चल रही शराब की पार्टी में पुलिस की छापेमारी में नशे के हालत में ऑपरेशन हेड नीरज सिंह और उनके दोस्तों को पाटलिपुत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पाटलिपुत्र थाना के एक अधिकारी के मुताबिक नीरज गेस्ट हाउस में शराब पीने के लिए ही आता था.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में  भेजा गया जेल 

गुरुवार की देर रात कमरा नंबर 404 में शराब की पार्टी चल रही थी. 9 बजे रात को सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था. सभी की सांस की जांच के दौरान नीरज नशे के हालत में पाया गया. थाना के SHO  के मुताबिक अन्य किसी लोगों में अल्कोहल -मीटर परिक्षण में शराब का कोई निशान नहीं मिला है. SHO सत्येंद्र कुमार शाही ने कहा है कि हमने नीरज को शराब निषेध अधिनियम, बिहार की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है, जिन्होंने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )