पटना (PATNA): बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह सात बजे से ही प्रारम्भ हो चुका है. बिहार के 35 जिलों के 50 प्रखंडों पर मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी. शुक्रवार सुबह को 6 :30  बजे से ही लोग मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक -चौबंद प्रबंध किये गए हैं. तीसरे चरण के चुनाव में 23 हजार 128 पदों के लिए 81 हजार 616 उम्मीदवार  मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 6646 भवनों में 10529 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

इनकी किस्मत का निकलेगा नतीजा 

तीसरे चरण के चुनाव में कुल 43061 महिला उम्मीदवार मैदान में अपना किस्मत आजमाने उतरी हैं. वहीं कुल पुरुषों  की उम्मीदवारी संख्या  38,5,55 है. मुखिया के लिए 753  पदों पर 6,079 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत अजमाने उतरे हैं. ग्राम पंचायत सदस्य 10,240 पद के लिए 46,757उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. पंच के लिए 10 ,240  पदों पर 16 ,464 उम्मीदवार मैदान में है.पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1,034 पदों पर 6,706 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं.    

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)