पटना (PATNA) : बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान जिलों के अलग अलग क्षेत्रों में मतदान जारी है. मतदान के दौरान भोजपुर के पहल पंचायत के  प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान मारपीट होने से दो लोगों का सिर भी फट गया है. सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने के बाद मामला को शांत कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दरभंगा में चुनाव के दौरान गश्ती पर निकले एसएसपी के काफिले पर पथराव करने से गाड़ी का शीशा फूट गया है. मतदान केंद्रों पर भीड़ को हटाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न होने से ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव की.

 ग्रामीणों ने बीडिओ को खदेड़ा 

जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के हुस्सेपुर पंचायत में मतदान के दौरान वोटरों ने BDO पर गाली गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है.आक्रोशित भीड़ ने बूथ से ही BDO को खदेड़ दिया है. बेतिया के सएमरी पंचायत के 305  नंबर बूथ पर बवाल के बाद मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शिक्षा फोड़ दिया गया है.बूथ पर मतदान की गति धीमी होने के कारण  ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है. 


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )