काबूल ( KABUL) - अफगानिस्तान के एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाके में 50 से ज्यादा लोग मारे गए है और कई लोग घायल हैं. यह धमाका उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में तब हुआ जब शुक्रवार की नमाज पढ़ने सैकड़ों की संख्या में लोग मस्जिद में पहुंचे थे. जिसके बाद यह धमाका हुआ. अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. वहां के डोक्टरों की माने तो मृतकों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि बहुत से घायलों की हालत काफी गंभीर है.
बता दें कि तालिबान और ISIS के बीच छिटपुट की खबरें आती रहती है ऐसे में माना जा रहा है कि इस धमाके के पीछे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का हाथ हो सकता है.
Recent Comments