दुमका (DUMKA) : बाबा बासुकी नाथ की नगरी दुमका के एक होटल में फूहड़ गीतों पर बार बाला संग ठुमका लगाने और कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है. होटल मालिक सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
क्या है मामला
पिछले महीने दुमका पुलिस लाइन के समीप हेरिटेज नामक होटल का उद्घाटन हुआ था. 19 सिंतबर को एक कंपनी द्वारा होटल को बुक किया गया. उसी दिन यहां देर रात तक अश्लील गानों पर बार बालाएं जमकर ठुमके लगाती रहीं. बार बाला संग 30 से 40 की संख्या में युवा कदमताल करते नजर आए. यह वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. वायरल वीडियो के आधार पर शुक्रवार की देर शाम नगर थाना में होटल मालिक सहित 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने इसकी जानकारी दी. प्रशासनिक कार्यवाही के पूर्व लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे थे. लोगों का कहना था कि एक तरफ तो कोविड 19 को लेकर डांडिया सहित तमाम तरह के आयोजन पर प्रतिबंध है तो फिर किसके आदेश से होटल में बार बाला के डांस का आयोजन किया गया. लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे थे. लेकिन मामला दर्ज होने के बाद चर्चा पर विराम लग गया.
Recent Comments