लखीमपुर (LAKHIMPUR) : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हुए. जहां पर उनसे पिछले 3 घंटे से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने आशीष मिश्रा को 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होने का समन जारी किया था जिसके बाद वो आज पुलिस थाने पहुंचे. आशीष मिश्रा पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज है.
बता दें कि उतरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के आदोंलन के बीच केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा 'मोनू' ने अपनी गाड़ी किसानों पर कार चढ़ा दी थी. जिसमें तीन किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा भड़क गई थी जिसमें कुल 8 लोगों की जान चली गई थी. तभी से पुलिस आशीष मिश्रा को खोज रही थी.
Recent Comments