लखीमपुर(LAKHIMPUR): लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 12 घंटे चली इस पूछताछ में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस ने बताया कि आशीष मिश्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया है. आशीष मिश्र की गिरफ्तारी के बाद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश कुमार, सीओ सिटी अरविंद वर्मा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए हैं. आशीष की मेडिकल जांच होगी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले लखीमपुर में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसके बाद उस इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी.
Recent Comments