मास्को(MOSCOW): रूस के तातरस्तान इलाके में प्लेन क्रैश होने से 16 लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी इमरजेंसी मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात घायलों को प्लेन के मलबे से निकाला गया है. बता दें कि प्लेन में 21 पैराशूट डाइवर्स समेत 23 लोग सवार थे. लोकल हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार सात घायलों में से एक की हालत गंभीर है.

उड़ान के तुरंत बाद ही हो गया प्लेन क्रैश

इस दुर्घटना के बारे में बताते हुए इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि, मरने वाले 16 लोगों में प्लेन के 2 पायलट भी शामिल हैं. जिन 7 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है, वे भी बुरी तरह से घायल हैं. दुर्घटना के बारे में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन जमीन पर आ गिरा. गिरते ही प्लेन की बॉडी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सिर्फ प्लेन के पीछे वाला हिस्सा ही दिखाई दे रहा थ.