दिल्ली(DELHI): देश में चल रहे बिजली आपूर्ति में कमी की खबरों को अफवाह बताते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश में बिजली गुल होने का बिल्कुल भी खतरा नहीं है. कोल इंडिया के पास कोयले के पर्याप्त स्टॉक है, जिससे 24 दिनों तक बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति की जा सकती है. उन्होंने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड के पास 43 मिलियन टन कोयले का पर्याप्त स्टॉक है. जिससे देश भर में बिजली व्यवस्था बिल्कुल भी बाधित नहीं होगी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले के दामों में हुई है वृद्धि
इससे पहले मंत्री जोशी ने बीते दिन कहा था कि कोयले के अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में उछाल आयी है जिसके कारण आयातित कोयले पर निर्भर कंपनियों ने बिजली उत्पादन कम कर दिया है. कंपनियां सिर्फ घरेलू कोयलों पर ही निर्भर है जिसके कारण बिजली उत्पादन में थोड़ी कमी आयी है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों में यह स्थिति ठीक हो जाएगी. इस बार देश भर में अधिक बारिश होने के कारण कोयला खदानों में पानी भर चुका है जिसके कारण भी कोयला उत्पादन में थोड़ी कमी आयी है. मंत्री ने कहा है कि दो-तीन दिनों के अंदर इस स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
Recent Comments