दिल्ली (DELHI ) : डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन अपने भारत दौरे के क्रम में आगरा पहुंची. जहां उन्होने ताजमहल और आगरा का किला का दीदार किया. प्रधानमंत्री के साथ उनके पति बो टेनबर्ग भी मौजूद थे. दोनों के आगरा आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए,रविवार को आम पर्यटकों की एंट्री को बंद कर दिया गया था.
शनिवार रात को ही PM आगरा पहुंच गयी थी
जानकारी के मुताबिक करीब 19 महीने के बाद कोई विशिष्ट अतिथि ताजमहल देखने आगरा पहुंचे है. बीते 26 फ़रवरी 2020 को अमेरका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ताजमहल का दीदार करने आये थे.प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन और उनके पति बो टेंबेर्ग शनिवार रात को ही आगरा पहुंच चुकी थी.कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अतिथियों का एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत किया.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments