TNP DESK: झारखंड में चुनाव के दो-तीन महीने  पहले बड़े पैमाने पर तबादले की सूची जारी की गई है.  61 प्रखंड विकास पदाधिकारी को बदल दिया गया है.  आदेश में यह भी कहा गया है कि वैसे प्रखंड, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी पद स्थापित नहीं है, वहां कार्यरत अंचल अधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी की शक्ति नियमित प्रखंड विकास पदाधिकारी के पदस्थापन तक दी जाती है.  जिन प्रखंडों में अंचल अधिकारी के पद रिक्त हैं, उनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ही अंचल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन  किया जाएगा.  जिले के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित उपायुक्त  स्थानांतरित पदाधिकारी को नए स्थान पर  प्रभार ग्रहण करने के लिए अभिलंब विरमित  करेंगे  एवं नव पदस्थापित पदाधिकारी का प्रभार आदान- प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे.  कहा गया है कि यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी. देखे तबादले की सूची ----

 

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो