पटना (PATNA) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और शहरी विकास उसकी प्राथमिकता है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न जिलों में भी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
शामिल योजनाएं :
पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने वाली योजनाओं की शुरुआत.
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभुकों को पक्का घर उपलब्ध कराने की योजना.
स्मार्ट वाटर ड्रेनेज सिस्टम, जिससे शहरों में जलजमाव की समस्या से स्थायी समाधान हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास की गति को और तेज करेगी. उन्होंने जोर दिया कि शहरी क्षेत्रों को सुंदर, स्वच्छ और आधुनिक बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
Recent Comments