टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जिले के मऊआइमा इलाके से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि उमरिया बदल गांव में एक 20 वर्षीय युवक अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके निजी अंग पर धारदार हथियार से वार कर दिया और फरार हो गया.
अचानक दर्द से तड़पते हुए युवक की नींद खुली तो उसने खून से सने हाल में अपने भाई के कमरे की ओर दौड़ लगाई और वहीं गिर पड़ा. परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गांव में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया, मगर संदिग्ध व्यक्ति का अब तक पता नहीं चला है.
परिवार की आपबीती और पुलिस की कार्रवाई
परिजनों के अनुसार, पीड़ित युवक अविवाहित है और सात भाई-बहनों में सबसे छोटा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है और दोषी को जल्द पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है.

Recent Comments