टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल स्मार्टफोन के बिना लोगों का काम नहीं चलता है. कुछ यूजर्स तो पूरे दिन फोन में लगे रहते है. कभी रिल्स स्क्रॉल करने के लिए तो कभी अपने ऑफिस के काम से तो कभी कुछ जरूरी का काम से, जिसकी वजह से फोन की बैटरी भी खत्म होती है. दिन भर के कामों में अब फोन को चार्ज में लगाना भी शामिल हो गया है. हालांकी बहुत से लोग अपने फोन को 100% चार्ज कर लेते है, लेकिन ये आपके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है.

छोटी सी गलती से होता है नुकसान

बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स एक छोटी सी और सामान्य गलती करते हैं, वह सोचते हैं कि अपने फोन को अगर वह 100% चार्ज कर लेंगे तो फिर फोन की बैटरी बहुत देर तक चलेगी, लेकिन उनकी एक गलती उनके फोन की बैटरी लाइफ को कम कर देती है. आपकी यह छोटी सी गलती आपके फोन की बैटरी को बर्बाद कर देती है.चलिए जानते है कि फोन को आखिर 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए.

जानें कितना करना चाहिए चार्ज

आपको बताये कि फोन की बैटरी टेक्नोलॉजी खास तौर पर लिथियम-आयन बैटरियां से डिजाइन की गई है. जहां वह तभी अच्छा से काम करती है, जब उसकी चार्जिंग का लेवल 20% से 80% के बीच हो होता है, लेकिन जब हम अपने फोन की बैटरी को 100% चार्ज करते हैं तो इस पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है जिससे उसकी क्षमता और लाइफ धीरे-धीरे घटने लगती है.

इस गलती से भी बचें

बहुत से लोगों में ये भ्रम है कि अगर आपके फोन की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाए और फिर फुल चार्ज हो जाए तो फिर उनकी बैटरी बहुत ज्यादा परफॉर्मेंस अच्छा देगी, लेकिन ये टेक्नोलॉजी है आजकल की बैटरी पर लागू नहीं होती है. लेटेस्ट बैटरी को बार-बार फुल चार्ज और डिस्चार्ज करने की जरुरत नहीं होती है. बल्कि ऐसा करना बैटरी की परफॉरमेंस को खराब कर सकता है.

रात भर चार्ज में लगाने से भी बचें

यदि आप अपने फोन की बैटरी के साथ ऐसा कर रहे हैं तो भूल कर भी ना करें अगर आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं और अपने फोन को चार्ज में तभी लगाएं जब उसकी बैटरी 20% की करीब पहुंच जाए और 80 से 85 तक चार्ज हो जाए तो चार्ज से निकाल दें. वहीं रात भर फोन को चार्जिंग में नहीं लगाना चाहिए.