टीएनपी डेस्क(TNP DESK):ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में शिकार लोगों को हर तरह से मदद देने का प्रयास किया जा रहा है. इस दुर्घटना में मृतक लोगों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जो घायल हैं उनका बेहतर इलाज हो सके, इसके लिए भी प्रयास जारी है.भारत सरकार और ओडिशा सरकार दोनों साथ मिलकर हादसे के शिकार लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं.

288 रेल यात्रियों की मौत 1000 से अधिक घायल

इस भीषण रेल हादसे में 288 रेल यात्रियों की मौत हो गई है और 1000 से अधिक रेल यात्री घायल है. इधर भारतीय जीवन बीमा निगम में रेल हादसे के शिकार लोगों को राहत देने का ऐलान किया है. वैसे बीमा धारक जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है, उनका सेटलमेंट जल्द से जल्द हो और परिजनों को बीमा राशि का लाभ मिल सके, इसका भी विशेष इंतजाम किया जा रहा है. बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने की घोषणा की गई है. कम से कम समय में बीमा धारक के परिजनों को बीमा राशि मिल जाए,इसका इंतजाम किया जा रहा है.

एलआईसी ने पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने बालासोर में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि बीमा निगम सभी पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि एलआईसी पॉलिसी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं.