टिएनपीडेस्क(TNPDESK): उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 107 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.मरने वालों में अधिकतर महिला और बच्चे शामिल है. घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई है. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में लगी है. साथ ही जो घायल है उन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.बताया जा रहा है कि हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में साकार नारायण विश्‍व हरी भोले बाबा का सत्संग चल रहा था.

सत्संग करने के बाद बाबा का काफिला निकल ही रहा था की एका एक भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. जिसमें बच्चे और महिला गिर गए जिससे लोग कुचल कर आगे बढ़ने लगे. जिसके कारण दम घुटने की वजह से मौत हो गई. मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगे है. साथ ही जांच की जा रही है कि भगड़ग क्यों मची,आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया.