टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को पसलियों में गंभीर चोट लगने के बाद सिडनी के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान अय्यर को यह चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और अंदरूनी रक्तस्राव (internal bleeding) की समस्या सामने आई.

शनिवार को खेले गए मैच में अय्यर ने पीछे भागते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था. इसी दौरान वे जोर से गिर पड़े और उनकी बाईं पसलियों में चोट लग गई. दर्द बढ़ने पर उन्हें ड्रेसिंग रूम वापस ले जाया गया, जहां जांच के दौरान उनके वाइटल पैरामीटर्स (vitals) में बदलाव देखा गया. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल भेजा.

सूत्रों के अनुसार, “श्रेयस बीते कुछ दिनों से आईसीयू में हैं. जांच में भीतरी रक्तस्राव की पुष्टि हुई, जिसके चलते तुरंत उन्हें भर्ती करवाया गया. फिलहाल उन्हें 2 से 7 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, यह उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा. डॉक्टर संक्रमण को फैलने से रोकने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.” टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई मेडिकल टीम लगातार अय्यर की हालत पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कुछ समय तक आराम की सलाह दी गई है.