टीएनपी डेस्क: बिहार का चुनाव इस बार हर मायने में खास है. सभी दलों की अग्निपरीक्षा होने वाली है. प्रचार अभियान जोर पकड़ लिया है. बीजेपी ने बिहार में धुआंधार प्रचार अभियान का प्लान तैयार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे है. 23 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच कम से कम एक दर्जन उनकी रैलियां होने वाली है. एक दिन में प्रधानमंत्री तीन-तीन रैलियां कर सकते है. प्रधानमंत्री पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
 कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे, जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को सासाराम, भागलपुर और गया में प्रधानमंत्री की सभा होने वाली है.  28 अक्टूबर को पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सभा हो सकती है.  पहली  नवंबर को पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में पीएम का प्रोग्राम होगा.  3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया  में नरेंद्र मोदी की जनसभा हो सकती है.
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की रैलियों का उद्देश्य केवल भीड़ जुटाना नहीं, बल्कि विकास, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जैसे प्रमुख विषयों पर संवाद स्थापित करना होगा. जो युवाओं और किसान वर्ग को सीधे प्रभावित करते है. 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होने वाली पहली रैलियों से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश होगी , जिससे जमीनी स्तर पर प्रचार को मजबूती मिले.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments