TNP DESK- सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के खैरबानी गाँव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बच्ची समेत 10 लोग घायल हो गए. जानकारी हो कि चाईबासा की ओर से आ रही पैसेंजर टेम्पू ने बल्कर टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे केसरगाडिया निवासी कुंती केशरी (22), बेटी अनन्या केशरी (1.5), विजय केशरी (18), टेम्पू चालक छोटा कादल निवासी राजकिशोर महतो(31), बड़ा बाना निवासी गोमिया हेम्ब्रम (60), पोटका निवासी अहल्या प्रधान(45), फुलमनी लोहार(35), मालिनी हाईबुरु(40)भुटका कालिंदी(60) ओर सबिता प्रधान घायल हो गए. जहाँ सभी घायल को प्राथमिक इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.  डॉक्टर की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है. वही घायल कुंती केसरी की दाहिने पैर टूट जाने के कारण उन्हें जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.

रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल