मोकामा(MOKAMA): मोकामा में सिक्स लाइन पर बड़ा हादसा हो गया है.जहा एक पिकअप में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है.जिसमे पिकअप चालक की इलाज के क्रम में मौत हो गई है.पुरा मामला मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र का है. जहां हाथीदह थाना क्षेत्र में नवनिर्मित सिक्स लेन सेतु पर जीरो माइल से 1 किलोमीटर बेगूसराय की तरफ जाते ही एक पिकअप जो शेखपुरा से आ रही थी और बेगूसराय के लिए जा रही थी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
दो वाहनों के टक्कर में चालक की मौत
घाटना में चालक बरबीघा के बुल्ला चक वार्ड नंबर 13 निवासी बलराम साव के 22 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बरबीघा से कुरकुरे लोड करके पिकअप में बेगूसराय के लिए निकला था इसी क्रम में ने सिक्स लेन पर अज्ञात वाहन से उसके पिकप मे टक्कर हो गई.
जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस ने आनन फानन में सूचना प्राप्त होते ही गंभीर हालत को देखते हुये उसे मरांची स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments