वैशाली(VAISHALI):  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के बीच राजद नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.  वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के दौरान तेज प्रताप पर आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के कार्यकर्ता एक प्राइवेट बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का स्टिकर और सायरन लाइट लगाकर प्रचार करते नजर आए.  इस वीडियो के सामने आने के बाद वैशाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित वाहन पुलिस का नहीं है, और उसका इस प्रकार उपयोग करना कानूनन गलत है.

वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर महुआ अंचल अधिकारी द्वारा महुआ थाना में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके बाद तेज प्रताप यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह मामला महुआ थाना कांड संख्या 1025/25 के तहत दर्ज हुआ है, जिसमें धारा 319(2)/223/176 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

एसपी शर्मा ने बताया, “बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर वैशाली पुलिस सतर्क है और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.  कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. तेज प्रताप यादव या उनकी पार्टी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.