टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. वजह थी. पति का उनके अवैध रिश्ते के बीच आ जाना. घटना बिलारी थाना क्षेत्र के अलेहदादपुर देवा नगला गांव की है, जहां सोमवार सुबह खेत में वीरपाल नामक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान पुलिस ने जो सच्चाई उजागर की, उसने सबको हैरान कर दिया. हत्या की साजिश वीरपाल की पत्नी सुनीता ने अपने प्रेमी अंशु के साथ मिलकर रची थी.

चार महीने का रिश्ता बना मौत की वजह
पुलिस पूछताछ में सुनीता ने बताया कि उसका और अंशु उर्फ आशीष का अवैध संबंध करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान शुरू हुआ था. वह अक्सर अपने पति को शराब पिलाकर खेत में सुला देती थी और उसी दौरान प्रेमी से मिलने चली जाती थी. एक दिन जब वीरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी. इसके बाद सुनीता ने पति से बदला लेने की ठान ली.

“मार दो उसे, वरना मैं मर जाऊंगी” -पत्नी की धमकी
पुलिस के अनुसार, सुनीता ने अंशु पर दबाव बनाया कि वह वीरपाल को रास्ते से हटा दे, वरना वह आत्महत्या कर लेगी. इसके बाद दोनों ने हत्या की साजिश रच डाली. 12 अक्टूबर की रात जब वीरपाल खेत पर सोने गया, तो सुनीता ने प्रेमी को इशारा किया. अंशु वहां पहुंचा और वीरपाल का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

सुबह पति की लाश पर रोने का नाटक
अगली सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में शव देखा, तो सुनीता वहां पहुंची और जोर-जोर से रोने लगी. शुरू में गांववालों को उसकी बात पर भरोसा हुआ, लेकिन जब उसने पुलिस को सूचना देने से इनकार कर दिया, तो लोगों को शक हुआ.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
वीरपाल के भाई कुंवरपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वीरपाल की मौत गला दबाने से हुई थी. पूछताछ में अंशु ने सबकुछ कबूल करते हुए बताया कि सुनीता ने प्यार के बहाने उसे हत्या के लिए उकसाया था. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.