TNP DESK: मोदी सरकार 3.0 का आज पहला बजट पेश होगा. बता दे की संसद में सुबह 11:00 बजे बजट पेश किया जाएगा. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें जुड़ी है.मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट में सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं.  उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में महिलाएं, किसान युवा, बिजनेस क्लास और नौकरी पेश लोगों को ध्यान में रखा गया है. बजट को लेकर निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और युवाओं को खास उम्मीद दी है. संसद में बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति से मिलने से पहले उनके कार्यालय के बाहर वित्त मंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ पारंपरिक ब्रीफकेस फोटो खिंचवाई.

आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है सबका साथ सबका विकास इसी को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है.आपने देखा है कि बजट हमेशा राष्ट्र हित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट भी आएगा. 

वही संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने X पर लिखा कि वित्त मंत्री सीतारमण आज सुबह 11:00 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में तीसरे कार्यकाल के लिए बजट पेश करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. शानदार बजट के लिए निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं.