आसनसोल(ASANSOL):आजकल हर तरफ मानसून की जबरदस्त बारिश देश के सभी राज्यों में हो रही है.जिसकी वजह से तकहीं बाढ़, तो कहीं जलजमाव की समस्या से लोग परेशान है.वहीं लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.वहीं प्रशासन की लगातार लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी जा रही है, और अनाउंस कराया जा रहा है कि बाढ़ या अन्य जलजमाव वाले खतरनाक ईलाकों में लोग ना जायें, लेकिन फिर भी कुछ लापरवाह लोग है, जो प्रशासन की चेतावनी को हल्के में लेते हुए इसे मजाक समझकर खतरे को न्यौता दे रहे है, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक ऐसा ही दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है.
नदी की बहती लहरों को चुनौती देना कार चालक को पड़ा भारी
आपको बताये कि पश्चिम बंगाल मे पिछले 24 घंटे से ज्यादा से बारिश हो रही है, बारिश के कारण पूरा बंगाल जलमग्न हो गया है, ऐसे मे आसनसोल भी पूरा पानी-पानी हो गया है, यूँ कहें तो बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है.कई घर और दुकान के साथ ऑफिस पानी मे डूब चुके है, ऐसे मे आज देर शाम कल्याणपुर हाउजिंग इलाके से बह रहे नुनिया नदी काफी उफान पर थी इसी उफान को चुनौती देना एक कार चालक को आज महंगा पड़ गया.
युवक की तलाश में जुटा प्रशासन
आपको बताये कि कार चालक ने नदी के पानी के बहाव को देखने के बावजूद लापरवाही दिखाते हुए अपनी कार को लेकर पानी के बीच घुस गया.वहीं डूबे पुल को पार करते समय कार चालक देखते ही देखते नदी मे समा गया और बह गया. घटना को देख मौके पर पुलिस और सिविल डिफेन्स के लोग पहुंचे और कार चालक की तलाश की जा रही है.

Recent Comments