देवघर (DEOGHAR): देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ का चुनाव सह वार्षिक आमसभा गुरुवार को शहर के पंडित बी.एन. झा रोड स्थित आदर्श एनक्लेव में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. पारदर्शी मतदान प्रक्रिया के बाद आदर्श लक्ष्य को सर्वसम्मति से संघ का नया अध्यक्ष चुना गया. उनके चयन के बाद खिलाड़ियों और सदस्यों में उत्साह देखा गया.
बैठक की शुरुआत वरिष्ठ पदाधिकारियों के स्वागत भाषण के साथ हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के महासचिव संजीव कुमार झा उपस्थित रहे. उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि देवघर में खेल का बढ़ता सकारात्मक वातावरण आने वाले समय में बड़ी उपलब्धियों की नींव साबित होगा.
पर्यवेक्षक आलोक कुमार बोस भी मौजूद रहे और उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह सफल बताया.
बैठक में राहुल कुमार राय, यश राज गुप्ता, सावरा खातून, सुनील यादव, आलोक राय, निशांत आनंद झा, अमन झा, पवन यादव, दशरथ महथा, कुशाग्र सिंह, गौतम राय सहित कई सदस्य उपस्थित थे. सभी ने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं.
अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य की घोषणा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने कहा कि उनका लक्ष्य देवघर की प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है. उन्होंने घोषणा की कि इसी सप्ताह से देवघर की सभी 196 पंचायतों में सॉफ्टबॉल क्रिकेट मैच शुरू किए जाएंगे.
उन्होंने चयन प्रक्रिया की रूपरेखा साझा की :
पंचायत मैचों से खिलाड़ियों का चयन प्रखंड स्तर पर
प्रखंड स्तरीय चयनित खिलाड़ियों को जिला प्रतियोगिता में मौका
जिला स्तर से चयनित प्रतिभाएं राज्यस्तरीय मैच में हिस्सा लेंगी
राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा
राष्ट्रीय स्तर के बाद चुने गए खिलाड़ी भूटान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
आदर्श लक्ष्य ने बताया कि, दिसंबर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता, जनवरी में राष्ट्रीय स्तरीय मैच और मार्च में भूटान में अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं.
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि संजीव कुमार झा ने आदर्श लक्ष्य को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देवघर सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ नई ऊंचाइयों को छुएगा और जिले के खिलाड़ी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाएंगे.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments