रांची (RANCHI)- राज्य के पुलिस महानिदेशक यानी DGP ने रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर यह कार्रवाई हुई है. वहीं रामगढ़ के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है.
डीजीपी के द्वारा की गई कार्रवाई का कारण जानिए
रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू पर यह आरोप है कि सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिंह पर उन्होंने कुछ गलत करने का दबाव बनाया था. इस कारण से राहुल कुमार सिंह काफी परेशान थे और उनकी और अस्वाभाविक मृत्यु हो गई. पुलिस मुख्यालय यह मानता है कि इसमें रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू की भूमिका गलत थी.
राहुल कुमार सिंह पर किस चीज का था दबाव
सहायक अवर निरीक्षक यानी जमादार राहुल कुमार सिंह पहले रामगढ़ टाउन थाना में पद स्थापित थे. इसी साल 21 फरवरी को थाना हाजत में चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक अनिकेत ने आत्महत्या कर ली थी. इस कांड के अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार सिंह थे. तभी से वे मामले की जांच को लेकर काफी दबाव में थे और बीमार भी पड़ गए थे. डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद में शनिवार को रामगढ़ यातायात थाना में योगदान दिया था और रविवार को उनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हो गई. इसको लेकर परिजनों ने काफी बवाल काटा और रामगढ़ पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए. रामगढ़ के एसपी डॉ विमल कुमार का भी देर रात तबादला कर दिया गया. मृतक जमादार राहुल कुमार सिंह पर दबाव डाला जा रहा था और थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. इसलिए पुलिस महानिदेशक स्तर से अजय कुमार साहू को सस्पेंड किया गया है. उनसे 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार का भी तबादला पुलिस मुख्यालय कर दिया है.

Recent Comments