TNP DESK- आज दिवाली का त्यौहार है.दिवाली का त्यौहार खुशियों और रोशनी से भरा होता है. इस दिन बच्चे बड़े सभी पटाखे जलाकर खुशियां मनाते हैं लेकिन इस खुशी के साथ कई बार लोग भूल जाते हैं कि पटाखे जलाने में सावधानी बेहद जरूरी है. हर साल लोग पटाखे की वजह से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं . आज हम आपको बताएंगे कि पटाखे जलाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए और अगर हाथ या बॉडी का कोई पार्ट जल जाए तो क्या करें....

सबसे पहली चीज जिसे ध्यान रखना है कि कभी भी पटाखे जलाते वक्त आप अपने बेयर हैंड का यूज ना करें . आप जितना हो सके लंबी अगरबत्ती या फिर लंबे माचिस का यूज करें और पटाखे को एक डिस्टेंस पर रख करके फोड़ ताकि अगर पटाखा फूटता है तो आपको कोई प्रॉब्लम ना हो. 

दूसरी चीज बच्चे सबसे ज्यादा पटाखे फोड़ते हैं तो हमें उनकी एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है तो कभी भी बच्चों को अकेला ना छोड़े पटाखे जलाते वक्त हमेशा उनके साथ किसी बड़े को  रखें ताकि अगर बाई चांस को भी प्रॉब्लम होती है तो उनके साथ कोई बड़ा उस वक्त मौजूद हो. 

अगर पटाखे जलाते वक्त कोई पार्ट जल जाए तो क्या करें 

1.अगर पटाखे जलाते वक्त कोई पार्ट जल जाए तो सबसे पहले उसपर ठंडा पानी डालें . टूथपेस्ट और बर्फ का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

2. ठंडा पानी डालने के बाद आप एक एंटीसेप्टिक क्रीम उस जगह पर लगा सकते हैं और तुरंत उसे इंसान को डॉक्टर के पास लेकर के जाए.

3.  दिवाली के दिन आप सिंथेटिक कपड़े का यूज ना करें. सिंथेटिक कपड़े में आसानी से आग लग जाती है. 

दिवाली पर पटाखे से जल जाने पर तुरंत राहत पाने के लिए करे ये उपाय 

ठंडा पानी डालें

जली हुई जगह पर ठंडा पानी डालें और 10-15 मिनट तक रखें. इससे जलन कम होगी और त्वचा को राहत मिलेगी.

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल जली हुई त्वचा पर लगाने से जलन कम होती है और त्वचा को ठंडक मिलती है.

नारियल तेल लगाएं

नारियल तेल जली हुई त्वचा पर लगाने से जलन कम होती है और त्वचा को नमी मिलती है.

शहद लगाएं

शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो जली हुई त्वचा पर लगाने से जलन कम होती है.

बेकिंग सोडा पेस्ट लगाएं

बेकिंग सोडा पेस्ट जली हुई त्वचा पर लगाने से जलन और सूजन कम होती है.

ठंडा दूध लगाएं

ठंडा दूध जली हुई त्वचा पर लगाने से जलन कम होती है.