टीएनपी डेस्क (TNP DESK): देशभर में दिवाली का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आने वाला यह दिन माता लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है.
दिवाली खुशियों, प्रकाश और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर उनके आशीर्वाद से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति की कामना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस पावन अवसर पर मां लक्ष्मी को विशेष भोग अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है.
दिवाली पर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये शुभ भोग:
मिश्रित खीर (कुशरती): दूध, चावल और मेवों से बनी खीर मां लक्ष्मी को प्रिय है. इसमें केसर और तिल मिलाने से यह और अधिक शुभ मानी जाती है.
हलवा: सूजी, मूंग दाल या गाजर का हलवा दिवाली पूजा में भोग के रूप में अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है.
लड्डू और पेड़े: घर में बने लड्डू या पेड़े मां लक्ष्मी की पूजा में अर्पित करने से धन की वृद्धि होती है.
ताजे फल: विशेष रूप से अनार, नारियल और सेब मां को अर्पित करना शुभ होता है.
दूध, घी और शहद: इन शुद्ध तत्वों से बने व्यंजन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं.
पूजा के समय ध्यान रखें ये बातें:
भोग को पवित्रता और पूर्ण स्वच्छता के साथ तैयार करें.
पूजा स्थल को कमल और ताजे फूलों से सजाएं.
दीपक जलाकर वातावरण को सुगंधित बनाएं और स्वच्छता बनाए रखें.
मान्यता है कि दिवाली की रात विधि-विधान से पूजा और भोग अर्पण करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर-परिवार को धन, वैभव और खुशियों से भर देती हैं. इस बार की दिवाली पर सच्चे मन से भोग लगाएं और अपने घर में मां लक्ष्मी का स्वागत करें.

                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments