टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज दिवाली है.सभी तरफ लोग अपने-अपने घरों को सजा रहे है तो वही कुछ लो पूजा पाठ की तैयारी भी कर रहे है.हर साल दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते है.जिनमे लोग पटाख़ों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आते है तो वहीं कुछ लोग रंगोली और घर की सजावट के वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते है.इस साल दिवाली से पहले सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमे एक कुत्ता अपने मुंह में जलती हुई फुलझड़ी को लेकर इधर-उधर तांडव मचाता दिख रहा है.
कुत्ते की शरारते देखने लायक है
जैसे ही आप वीडियो को देखना शुरू करेंगे आपको दिखेगा कि दिवाली का त्योहार है और लोग पटाखे फोड़ रहे है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा कुत्ता अपने मुंह में जलती हुई फुलझड़ी दबाकर पूरे घर में दौड़ रहा है.उसकी शरारते देखने लायक है. वह कभी सोफे के पास भागता है, कभी कमरे के कोने में, और पीछे-पीछे एक शख्स उसे पकड़ने की कोशिश करता रहता है. लेकिन डोगेश भाई के जोश के आगे किसी की एक नहीं चलती.काफी मेहनत के बाद मामला शांत होता है और कुत्ते की मुंह से फुलझड़ी निकलती है.
वीडियो को मिलियन व्यूज मिले है
आपको बता दें कि डॉगी भाई के इस मजेदार वीडियो को एक्स पर Desi King नाम के एक यूजर ने शेयर किया है.जिसको देखते ही देखते लोगों का ढेर सारा प्यार मिल चुका है. वीडियो को मिलियन व्यूज मिले है.वही लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वीडियो में कुत्ते की हरकत को देखकर लोग प्यार से डोगेश भाई कह रहे है.वीडियो पर लोगों की कमेंट की बाढ़ आ गई है.
Diwali is incomplete without this iconic video. pic.twitter.com/hrvlxGMTrZ
— Desi king (@DesiKing_) October 18, 2025
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है
एक तरफ जहां लोग दिवाली की तैयारियों में जूट थे तो वहीं इस कुत्ते ने लोगों का मनोरंजन कर दिया.यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है.लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि याह सोशल मीडिया का नया डोगेश भाई है. उसकी यह शरारत भले थोड़ी खतरनाक लगी हो, लेकिन लोगों ने इसे खूब प्यार दिया.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments