धनबाद (DHANBAD) : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अंश धारकों को एक बड़ी सहूलियत दिया है. अब पैसे की निकासी बिलकुल आसान हो जाएगी. एक ही पोर्टल पर सभी प्रमुख सेवाओं, अपने खाते से जुड़ी जानकारियां एक ही लॉगिंग से  मिल जाया करेगी, श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को यह बात बताई. जानकारी के अनुसार ईपीएफओ ने अपने मेंबर पोर्टल पर नई सुविधा "पासबुक लाइट" लॉन्च किया है. इसमें अंशदाता अपनी पासबुक का सरल वर्जन सीधे पोर्टल पर देख सकते है. इसके लिए अलग से पासबुक वेबसाइट में जाने की जरूरत नहीं होगी. 

अंशदाता अपनी सहयोग राशि, निकासी और बैलेंस एक ही जगह पर देख पाएंगे.अभी तक जब कर्मचारी नौकरी बदलते थे, तो उनका ईपीएफ अकाउंट ऑनलाइन फॉर्म-13 के जरिए नए नियोक्ता के पीएफ ऑफिस में ट्रांसफर होता था. इसके बाद पुराना पीएफ ऑफिस ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार कर नए पीएफ ऑफिस भेजता था. अब मेंबर इसे सीधे पीडीएफ फॉर्मेट में मेंबर पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. EPFO के मेंबर पोर्टल पर अब यह नया फीचर उपलब्ध है. 

इससे सदस्य को पासबुक देखने और उसमें दर्ज कॉन्ट्रिब्यूशन, निकासी और बैलेंस की जानकारी पाने के लिए अलग से पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी. इससे मेंबर को आसानी होगी और पासबुक पोर्टल पर दबाव भी कम होगा. साथ ही, मौजूदा एपीआई को  पोर्टल में जोड़कर सिस्टम को और सरल बनाया गया है. ईपीएफ सदस्य अब ट्रांसफर एप्लिकेशन की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे. जानकारी के अनुसार देश में सात करोड़ से अधिक अंशदाता है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो