गढ़वा(GADHWA) : झारखंड के गढ़वा जिले में रविवार की देर रात इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी घटना घटी. जहां एक विशेष समुदाय के लोगों ने तलवार और कांच की बोतल से एक बेजुबान पशु पर जानलेवा हमला किया. जब कुछ युवक पशु को बचाने गए तो विशेष समुदाय द्वारा युवकों के साथ भी मारपीट की गई. रविवार को घटी इस घटना का गढ़वा में विरोध शुरू हो गया है.
पढें रविवार की देर रात क्या हुआ था
गढ़वा शहर के माझीयाओ मोड़ पर विशेष समुदाय द्वारा चादरपोशी की जुलूस के दौरान एक बैल पर तलवार हमला कर दिया था. उस हमले के खिलाफ आरएसएस के नगर अध्यक्ष करण और आक्रोशित हिंदू युवको की ओर से आज पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया, साथ ही बुलंद आवाज़ के साथ आरोपी की गिरफ़्तारी और कार्रवाई की मांग की गई.
इस घटना में आरएसएस के नगर अध्यक्ष भी हो गए थे घायल
आपको बता दें कि जब विशेष समुदाय द्वारा बैल पर हमला किया जा रहा था तब आरएसएस के नगर अध्यक्ष ने उसे बचाने की कोशिश की थी, वहीं उनके साथ कुछ युवक भी साथ गए थे जिन पर विशेष समुदाय द्वारा मारपीट की गई जिसमें सभी युवक घायल हो गए थे. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के विरोध में आज मार्च के साथ सभी युवक एसपी कार्यालय के लिए निकले. जहां उनके द्वारा आरोपियों पर त्वरित गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की.

Recent Comments