रांची(RANCHI):झारखंड उच्च न्यायालय में राज्य के सभी संवैधानिक पदों की रिक्तियां भरने के मामले पर दायर जनहित याचिका में सुनवाई हुई. सुनवाई न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति दीपक रौशन की खंडपीठ में हुई. इस दौरान राज्य सरकार के द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से यह आश्वासन दिया गया कि अगस्त माह के भीतर सभी संवैधानिक पदों पर नियुक्ति कर ली जाएगी, वहीं इस सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 6 अगस्त 2024 को होनी हैं.
6 अगस्त को राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश
दरअसल इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति दीपक रौशन की खंडपीठ में सुनवाई की गई. इस मामले में खंड पीठ में 6 अगस्त को राज्य सरकार की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद प्राथी राजकुमार की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार और अभय मिश्रा ने अपना पक्ष रखा.

Recent Comments