टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral) होते ही रहता है. ऐसे में ही इन दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक रील वायरल (Reel Viral) हुआ है, जिसको आपने भी देखा होगा. रील में एक टीचर छोटे बच्चे से पूछते है कि “बेटा रावण को किसने मारा?” इस सवाल के जवाब में बच्चे ने कुछ ऐया जवाब दिया जिसको सुन किसी की हंसी नहीं रूक रही. उस छोटे बच्चे ने बड़ी मासूमियत से जवाब देते हुए कहता है कि-"मां कसम सर जी! हम पानी पीने गए थे". मैंने रावण को नहीं मारा. बच्चे के मासूमियत भरे इस जवाब से किसी की भी हंसी नहीं रूक रही है. इसके साथ ही वहां बैठे दूसरे बच्चे की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि “सर जी रावण को हमने नहीं मारा, इसने मारा है. बच्चे का यही जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस रील्स को खूब लाईक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यहां बताते चलें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @aachary_shailendr0216 नाम के यूजर ने शेयर किया है. अबतक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर एक से बड़कर एक कमेंट्स भी कर रहे है. एक ने लिखा है कि -"बच्चे दिल के सच्चे होते हैं." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "मैंने भी नहीं मारा". वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- "वह इसकी कसम खा रहा है. उसने रावण को नहीं मारा होगा", जबकि चौथे यूजर ने लिखाहै कि- मासूम बच्चे मासूम जवाब.
'चिन टपाक डम डम' से लेकर 'मोय-मोय' और 'कच्चा बादाम' भी हुआ था वायरल
इंस्टाग्राम पर हाल ही के दिनों में मशहूर कार्टून शो 'छोटा भीम' (Chhota Bheem) के एक किरदार का कैचफ्रेज़ (Catchphrases) जो अचानक वायरल हो गया. इससे पहले 'मोय-मोय' वायरल हुआ था. जिसे लोग किसी का मजाक उड़ाते हुए बैकग्राउंड में ऐड कर देते थे. ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यह वायरल हुआ. वहीं वायरल वीडियो की लिस्ट में ‘कच्चा बादाम' और 'तौबा-तौबा' (Tauba-Tauba) भी शामिल है.

Recent Comments