TNP DESK:आईपीएल 2025 का सीजन कई खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा तो वहीं कई खिलाड़ियों के लिए हार भरा. खास कर वे भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये में खरीदा,वहीं उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराश करवाने वाला है. आपको बताए इन खिलाड़ियों की असफलता ने न केवल उनकी टीमों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी सवाल खड़े कर दिए.
ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स
इस सीजन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहें. टीम को फैंस को उनसे बड़ी उम्मीद थी. बता दें ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. लेकिन, उन्होंने 8 मैचों में मात्र 106 रन बनाए, जिससे उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले साल के आईपीएल में वेंकटेश अय्यर का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. जहां उनके अच्छे परफॉर्मेंस को देख कर, इस सीजन टीम ने 23.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम दे कर खरीदा .लेकिन इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में केवल 135 रन बनाए, जिससे टीम की बेटिंग कमजोर रही.
रोहित शर्मा 16.50 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस सीजन में कुछ खास देखने को नहीं मिला. जहां रोहित शर्मा ने 7 मैचों में केवल 158 रन बनाए, जिससे मुंबई इंडियंस की शुरुआत से ही प्रदर्शन खराब रही.
रिंकू सिंह 16.30 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2024 सीजन में रिंकू सिंह हीरो रहे चुके है, लेकिन इस बार 8 मैचों में सिर्फ 133 रन बना सके, जिससे उनकी टीम को अच्छा सपोर्ट नहीं मिला.
मोहम्मद शमी 6 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटन्स
एक्सपीरियंस्ड बैट्समैन मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2025 सीजन में 7 मैचों में केवल 5 विकेट लिए, वही और उनका इकॉनमी रेट 11 रहा, जिससे टीम की गेंदबाजी कमजोर रही.
रविचंद्रन अश्विन ₹5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स
रविचंद्रन अश्विन ने 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए और वही उनका इकॉनमी रेट 9.3 रहा, जिससे टीम को बिछले ओवरों में सफलता नहीं मिल पाई.
शिवम दुबे 5 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स
शिवम दुबे ने आईपीएल के इस सीजन में 133.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो एक फिनिशर के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं माना जाता है, जिससे टीम को लास्ट ओवरों में तेजी नहीं मिल पाई.बता दे शिवम दुबे को 5 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदी थी.
आईपीएल 2025 में इन भारतीय महंगे खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन उनकी टीमों के लिए भारी पड़ा.अब देखना होगा कि अगले सीजन में फ्रेंचाइजियां इन खिलाड़ियों पर फिर से अपने टीम के लिए खेलने का मौका देती है या नहीं.
Recent Comments