टीएनपी डेस्क: भारत में कई एतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए विदेशी आते हैं. कई विदेशियों को भारत इतना पसंद आता है कि वे यहीं बस जाते हैं. ये विदेशी सिर्फ भारत में रहते ही नहीं बल्कि यहां की बोल-चाल, रहन-सहन और खानपान से लेकर यहां के रीति-रिवाज में खुद को बखूबी ढाल भी लेते हैं. विदेशी भारतीय संस्कृति और भाषा के बारे में सिख भी रहे हैं. ऐसी ही एक विदेशी महिला है जो भारत तो बस घूमने आई थी लेकिन अब वह भी यहीं की हो कर रह गई है. इतना ही नहीं, बिहार की सड़कों पर अब वह ई-रिक्शा चला रही है. महिला का ई-रिक्शा चलाते हुए का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिहार भारत का एक ऐसा राज्य है जहां ज्यादातर विदेशी घूमने आते हैं. और तो और विदेशी यहां से बिहारी सिख कर भी जाते हैं. कई विदेशियों को तो बिहार इतना पसंद आ जाता है की वे यहीं रह भी जाते हैं. ऐसे में एक विदेशी महिला भी बिहार घूमने आयी और यहीं की हो कर रह गई. वह अब बिहार के पटना की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाते दिख रही हैं. इतनी ही नहीं, वह ई-रिक्शा में सवारियों को बैठाने के लिए अच्छे से हिन्दी भाषा में बुला रही है. इस दौरान एक लोकल सवारी विदेशी महिला से बात करते हुए नजर आ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला किस तरह से पटना के बोरिंग रोड और गांधी मैदान के सवारियों को अपने ई-रिक्शा में बैठाने के लिए बुला रही है. इतने में ही एक युवक वीडियो बनाते हुए महिला को दिखाकर कहता है कि ‘सब कहते हैं बिहार गरीब है और यहां विदेशों से आकर लोग बिहार में ऑटो चला रहे हैं.’ इसके बाद युवक महिला के पास जाकर इंग्लिश में पूछता है कि बेली रोड जाएंगी क्या. इतने में महिला ने युवक की अंग्रेजी सुन उसकी क्लास लगा दी. महिला ने युवक से कहा कि हिंदी बोलने में लाज लग रहा है क्या? जिसके बाद युवक शर्मिंदा होकर महिला से हिन्दी में पूछता है कि क्या वह बेली रोड जाएंगी. जिसके बाद युवक के सवाल पर महिला युवक को अपने ई-रिक्शा में बैठने को कहती है. लेकिन युवक ई-रिक्शा देख महिला से कहता है की बैठने के लिए जगह कहां हैं. मैं कैसे बैठूं. जिसके बाद लोकल ऑटो वाले की तरह ही विदेशी महिला हाथ दिखाकर कहती है बैठो बहुत जगह है. अंत में जगह न होने के बाद भी युवक जैसे-तैसे ई-रिक्शा में लटककर अपनी यात्रा शुरू करता है.
हिंदी बोलने में लाज लग रहा है? 😍 pic.twitter.com/qimdMLNjFp
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 5, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट करते ही इस वीडियो को अब तक 70 हजार लोग देख चुके हैं. हालांकि, इस वीडियो को देख कर साफ पता चल रहा है कि यह स्क्रिप्टेड है और सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है. लेकिन फिर भी यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेन्ट किया है कि, ‘लगता है फिरंगन मैडम भोजपुरिया रंग में रंग गई हैं.’ दूसरे यूजर ने कमेन्ट किया है कि, ‘ऐसी भी क्या मजबूरी थी इसकी.’

Recent Comments