रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन से झारखंड (जमशेदपुर)  की बेटी और बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने आज रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिल्पा राव को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव के साथ अपनी गायकी का हुनर भी आजमाया. कल्पना सोरेन ने जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. लोग कमेंट सेक्शन में लोग भर-भर के प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव से मुलाकात के मुख्यमंत्री हेमंत सारेन ने कहा कि हमारी बेटियों ने अनेक अवसरों पर राष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता झारखंड की युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरित करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने शिल्पा राव से कहा कि यह सम्मान राज्य का भी सम्मान है. मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.इस अवसर पर बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री के साथ अपने गायन करियर की शुरुआत से लेकर बॉलीवुड गायिका के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने तक के अपने अनुभव साझा किए.