बांका(BANKA): बांका जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में जंगल में जमीन में गड़े भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ ही दो हैंडग्रेनेड और दो मस्केट बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर बेलहर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसएसबी और आनंदपुर ओपी पुलिस ने चलाये गए सर्च ऑपेरशन में चांदन प्रखंड के पिलुआ जंगल में जमीन में विस्फोटक गाड़ कर रखा गया था. आनंदपुर ओपी का पिलुआ जंगल और करमाटांड़ जंगल जमुई का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते नक्सलियों के ठिकाने के रूप में जाना जाता रहा है. पिछले दिनों जमुई पुलिस की नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान से नक्सलियों की बेचैनी बढ़ गयी है. जिससे बांका जिले के जंगली क्षेत्र में इनकी गतिविधियां की जानकारी मिलती रहती है. बीती रात भी बांका पुलिस ने जंगल में गाड़ कर रखे हुए करीब एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, दो हैंडग्रेनेड और दो मस्केट बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बता दें कि पुलिस अभी खुलकर विस्फोटक और हथियार की बरामदगी को लेकर नक्सलियों के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है. इस बाबत विस्फोटक और हथियार मिलने की पुष्टि स्वयं एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने की है. पिछले दिनों दूसरी बार बाँका एसपी के दायित्व संभालने के साथ ही अपराधियों के साथ नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया था. परिणाम स्वरूप अब तक सैकड़ों की संख्या वांछित अपराधियों की गिराफ्तारी के साथ ही जंगली क्षेत्र में विस्फोटक और हाथियरों की बरामदगी हुई है. गौरतलब है कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र का पिलुआ जंगल में कुछ माह पहले भी एसएसबी और आनंदपुर पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था और आज भी उसी क्षेत्र से बरामद हुआ है. वहीं करीब एक वर्ष पूर्व भी करमाटांड़ जंगल से भी दो भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी हो चुकी है जिसके पीछे नक्सलियों का हाथ बताया गया था.
Recent Comments