धनबाद (DHANBAD) : अगर मंईयां सम्मान योजना की लाभुक चाहती है कि उन्हें मिलने वाली राशि की निरंतरता बनी रहे तो उन्हें बिना किसी विलंब के आधार सीडिंग करवा  लेना होगा. सूत्रों के अनुसार सरकार ने तीन दिनों का वक्त दिया है. अगर बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं हुई रहेगी, तो लाभुकों का पैसा रुक सकता है. आधार सीडिंग हो जाने से अप्रैल महीने की राशि अन्य लाभुकों के साथ-साथ उनके खाते में भी भेज दी जाएगी. मंईयां  योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों के बैंक खाते का आधार सीडिंग जरूरी है.  इस योजना के तहत हर एक महीना लाभुकों को ₹2500 मिलता है. सूत्रों के अनुसार अभी कई प्रखंड ऐसे हैं, जहां आधार सीडिंग  नहीं करने वाली लाभुकों  की सख्या अधिक है. संथाल परगना के तीन प्रखंड में आधार सीडिंग नहीं कराने वाली  लाभुकों की संख्या अधिक है. यहां यह बताना जरूरी है कि अगर आधार सीडिंग नहीं होने से लाभुकों  के खाते में राशि नहीं जाती है, तो उन्हें आगे प्रखंड या अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ सकता है. 

समय रहते नहीं हुआ आधार सीडिंग तो हो सकती है परेशानी 
 
पैसा तो उन्हें मिलेगा, लेकिन उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है. बता दें कि सरकार ने पहले निर्णय लिया था कि मार्च तक लाभुकों  के खाते में पैसा बिना आधार सीडिंग के ही भेज दिया जाएगा . लेकिन उसके बाद की राशि बिना आधार सीडिंग वाले  बैंक खातों में नहीं जाएगी. अभी भी बहुत लाभुकों के खातों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है. इस वजह से सरकार ने तीन दिनों का वक्त दिया  है. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि जिला सामाजिक कोषांग की ओर से बैंक खातों का अब तक आधार सीडिंग नहीं कराने वाली  लाभुकों की सूचना जिले के सभी प्रखंड और पंचायत सचिवालयों को भेज दी गई है. वहां सूची को सूचना पट्ट पर लगा दिया जाएगा. लाभुकों को समय रहते इसकी सूचना मिल सकेगी कि वह तीन दिनों के भीतर आधार सीडिंग करा ले. अन्यथा उन्हें परेशानी हो सकती है.  

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है मंईयां  सम्मान योजना 

बता दें कि यह योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार योजना लेकर आई है. यह अलग बात है कि इस योजना को तकनीकी रूप से कई दौर से गुजरना पड़ा. चुनाव के पहले सरकार ने लाभुकों को₹1000 की सहायता दे रही थी लेकिन घोषणा की थी कि सरकार दुबारा बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया जाएगा. राशि ₹2500 कर दी गई है. लेकिन जो लोग इस योजना के नियम और शर्तों के दायरे में नहीं आ रहे हैं, उनकी राशि रोकी जा रही है. उन्हें सलाह दिया जा रहा है कि समय रहते सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर ले.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो