देवघर(DEOGHAR):पिछले 14 साल बाद देवघर स्थित बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम का दर बढ़ाया गया है.जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज की बैठक ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.इसके अलावा आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाली राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए प्रशासन और पुरोहित समाज एक दूसरे का सहयोग करने पर भी सहमति बनी है.
500 और 250 की जगह अब इतनी देनी होगी शीघ्र दर्शनम के लिए राशि
विश्व प्रसिद्ध बाबा मंदिर जहां पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बैद्यनाथ विराजमान है. इनकी पूजा अर्चना के लिए सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.सावन जैसा भीड़ का नज़ारा अधिकांश मंदिर में देखा जाता रहा है.खास दिन अत्यधिक भीड़ के कारण घंटो कतार में लग कर श्रद्धालु बाबा पर जलापर्ण कर पूजा अर्चना करते हैं.इनमें कई ऐसे भी श्रद्धालु होते है जो कतार में घंटो लगने में सक्षम नहीं होते.ऐसे श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की गई है.पिछले 14 वर्षों से किसी खास दिन पर शीघ्र दर्शनम की राशि 500 रुपये और आम दिनों में 250 रुपये की दर से प्रति श्रद्धालु लिया जाता रहा है,लेकिन अब इसकी राशि को बढ़ा दिया गया है.
500 की जगह 600 रुपये और आम दिनों में 250 की जगह 300 रुपिये चुकाने पड़ेंगे
जिला उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में पंडा धर्म रक्षिणी सभा और तीर्थ पुरोहितों के साथ हुई बैठक में शीघ्र दर्शनम का दर बढ़ाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.अब किसी खास दिन पर शीघ्र दर्शनम की राशि 500 की जगह 600 रुपिया और आम दिनों में 250 की जगह 300 रुपिया निर्धारित किया गया है.इसके अलावा बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने अपनी समस्या को भी रखा जिसपर हर समस्या का निदान करने का आश्वासन उपायुक्त द्वारा दिया गया.आपको बता दें कि शीघ्र दर्शनम से प्राप्त राशि का 60 प्रतिशत मंदिर विकास में और 40 प्रतिशत पंडा धर्म रक्षिणी के खाता में जाता है.यानी की इस सावन माह में शीघ्र दर्शनम से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पर जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Recent Comments