भुवनेश्वर(BHUBNESHWAR)- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित दास पर बड़ा आरोप लगा है.राजभवन की एक अधिकारी के द्वारा ही ललित पर कथित रूप से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. यह घटना 7 जुलाई की देर रात की बताई जाती है.
जानिए राजभवन के अधिकारी ने क्या लगाया आरोप
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के इकलौते बेटे ललित दास पर आरोप है कि पुरी रेलवे स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने के लिए राज्यपाल सचिवालय के घरेलू अनुभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान लग्जरी गाड़ी स्टेशन नहीं भेज पाए. ललित दास अपने कुछ दोस्तों के साथ पुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. आरोप यह है कि अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान ने उन्हें रिसीव करने के लिए लग्जरी गाड़ी नहीं भेजी. इससे ललित दास आग बबूला हो गए और राज भवन परिसर में 7 जुलाई की रात मारपीट की बैकुंठ प्रधान को गहरी चोट आई है. उनकी पत्नी ने समाचार एजेंसी ए एन आई को बताया है कि ललित दास और उनके पांच अन्य साथियों ने उनके पति की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल राष्ट्रपति का उड़ीसा में कार्यक्रम था रथ यात्रा को लेकर राष्ट्रपति पूरी गई हुई थी. इसलिए उनकी सुरक्षा और अन्य व्यवस्था में राजभवन की कई गाड़ियां लगी थी. फिर भी मारुति सुजुकी की एक गाड़ी को राज्य भवन की ओर से पुरी रेलवे स्टेशन भेजा गया ललित दास यह गाड़ी देखकर गुस्से में आ गए. बैकुंठ प्रधान की पत्नी का कहना है कि इस संबंध में सीनियर अफसर को जानकारी दी गई. इसके अलावा जब फिर दर्ज करने के लिए पुरी बीच थाना गई तो उनके मामले को दर्ज नहीं किया गया. उसके बाद ऑनलाइन फिर दर्ज कराई गई है. उधर ललित दास ने इन आरोपी को खारिज किया है. पुलिस पर आरोप है कि वह मामले को दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी.

Recent Comments