पटना(PATNA):बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नवनिर्मित सीढ़ी घाट पर रविवार को स्नान करने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.जहा गंगा नदी में नहाने आए दो युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की तलाश शुरू की और तत्काल पुलिस को सूचना दी.

गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कराया.डूबे हुए युवकों में से एक की पहचान बिहारशरीफ के पहाड़ी निवासी 23 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुधीर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया था.स्नान के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया.

अचानक दोनों गंगा की तेज धार में बह गए

घटना के संबंध में युवक की मां शकुंतला देवी ने बताया कि युवक अपने तीन दोस्तों के साथ घाट पर स्नान करने आया था. स्नान के दौरान अचानक दोनों गंगा की तेज धार में बह गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवनिर्मित सीढ़ी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है.

सीढ़ी घाट पर पिछले तीन महीनों में दर्जनों लोग डूब चुके है

गौरतलब है कि इस सीढ़ी घाट पर पिछले तीन महीनों में दर्जनों लोग डूब चुके है फिर भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश में जुटी है.