टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पिज्जा के लिए कोई किस हद तक जा सकता है, इस बात का अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते. किसी को पिज्जा इस कदर पसंद हो की वह घर के सदस्य पर ही पिज्जा के एक स्लाइस के लिए गोली चला दे. इस बात पर शायद आप यकीन नहीं कर रहे होंगे, लेकिन यह सच्चाई है. दिल्ली में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां पिज्जा के स्लाइस के लिए परिवार में ही गोलीबारी हो गई है.
जेठानी और देवरानी में पहले से ही तकरार
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक पति ने अपनी पत्नी से बिना पूछे पिज्जा देवरानी को खिला दिया. जिससे पत्नी आग-बबूला हो गई और अपने पति व देवरानी से झगड़ने लगी. लेकिन बात झगड़े तक ही नहीं रुकी. देवरानी को पिज्जा खिलाने पर भड़की पत्नी ने अपने भाइयों को कॉल कर ससुराल बुला लिया. भाइयों के आने पर ससुराल में घमासान विवाद हुआ. इस विवाद में भाई ने अपनी बहन की देवरानी पर गोली चला दी. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने घायल को जीटीबी अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज जारी है.
जेठानी के भाई ने चलाई गोली
बता दें कि, मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके का है. घटना के बाद सीलमपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले के बारे में बताया कि, बुधवार की रात पीड़िता का जेठ जीशान अपने पूरे परिवार के लिए पिज्जा लेकर आया था. ऐसे में उसने अपने छोटे भाई की पत्नी सादमा और उसके बच्चों को भी पिज्जा दिया. लेकिन इस बात से जीशान की पत्नी सादिया नाराज हो गई और झगड़े करने लगी. क्योंकि, सादिया और सादमा की आपस में नहीं बनती है.
पुलिस ने बताया कि, इसी बीच मामला इतना बढ़ गया कि सादिया ने अपने चार भाइयों मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गुलरेज को अपने ससुराल बुला लिया. जिसके बाद सादिया के भाइयों का उसके ससुराल वालों से बहस हो गई. इस दौरान सादिया के एक भाई ने गोली चला दी जो सादमा को लगी.

Recent Comments